Photo काटने वाला ऐप्स

इस डिजिटल जमाने में फोटो खींचने और फोटो बनाने का बहुत क्रेज चल चुका है हर कोई हमेशा अपने अलग अलग तरह से फोटो खींचता है लेकिन कई बार फोटो खींचते वक्त ऐसे बैकग्राउंड आ जाते हैं जो हमारे पूरे फोटो को खराब कर देते हैं।

लेकिन इस समस्या से बचने के लिए इस पोस्ट में हम बताएंगे आपको Photo Katne Wala Apps के बारे में, इन एप्स की सहायता से आप फोटो को काट कर उसका बैकग्राउंड बदल सकते हैं या अपने फोटो को अलग तरह से डिजाइन कर सकते हैं।

Photo Katne Wala Apps

इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ टॉप एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जो फोटो काटने और फोटो एडिट करने के मामले में टॉप लिस्ट में आती है और ये एप्स प्ले स्टोर पे अवेलेबल है तो आप उसे वहां से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

तो चलिए बिना किसी देरी में जानते हैं फोटो काटने वाला एप्स के बारे में।

read more:

1. Photoroom AI Photo Editor 

काफी पॉपुलर और हैवी फोटो एडिटिंग ऐप है, अगर आप अपने फोटो को काटना चाहते हैं तो फ़ोटरूम आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता हैं जिसमें आपको AI का फीचर दिया गया है, बिना मेहनत के केवल एक क्लिक में अपने फोटो को काट सकते हैं।

फोटो काटने के साथ कई बार फोटो में कुछ unwanted objects आ जाते हैं जिन्हें आप इस ऐप की मदद से हटा सकते हैं।

फोटो को नया लुक देने के लिए आप इसमें दिए गए Retouch का फीचर यूज कर सकते है और इसमें बहुत सारे filters भी अवेलेबल है। जो आपके फोटो को और बेहतर बनाते हैं।

App NamePhotoroom
Rating3.9★
Size49MB
Download100M+

2. PicsArt

इस ऐप को हर एडिटर यूज करता है, फोटो काटने के लिए सबसे बेस्ट ऐप है। इस ऐप में फोटो काटने और फोटो बनाने के लिए हर तरह के टूल्स दिए गए हैं। और इसमें ai का फीचर दिया गया तो आपको कोई भी एडिटिंग करने में मेहनत नहीं लगेगा केवल एक क्लिक में आप फोटो कट कर सकते हैं।

इस ऐप से आप बहुत अच्छा और बेहतर फोटो बना सकते हैं, फोटो का बैकग्राउंड बदलना, इफेक्ट्स लगाना, फिल्टर add करना, फोटो साफ करना सब कर सकते हैं, और तो और आप फोटो काटने के साथ साथ वीडियो एडिटिंग भी कर पाएंगे।

App NamePicsArt
Rating4.2★
Size49MB
Download1B+

3. Lightroom

वैसे अगर आप अभी तक फोटो एडिट किए है तो आप इस ऐप के बारे में जानते होंगे इस ऐप से आप बेस्ट क्वालिटी में फोटो एडिटिंग कर सकते हैं, और अगर आप फोटो काटना चाहते हैं तो इस ऐप का उपयोग जरूर करें, इस ऐप में कई पावरफुल ai का tool है जो आपको फोटो बनाने में मदद करेगा।

इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो का बैकग्राउंड blur कर पाएंगे, अनगिनत filters लगा कर अपने फोटो को अलग बना सकते हैं। 

अगर आपके फोटो में कोई अनवांटेड ऑब्जेक्ट है तो आप उसे भी हटा सकते हैं, फोटो को retouch करने का फीचर मिलता है जिससे आप अपने फोटो को smooth और साफ कर पाएंगे।

App NameLightroom
Rating4.3★
Size103MB
Download100M+

4. Background Eraser Photo Editor 

ये नॉर्मल सा दिखने वाला ऐप प्ले स्टोर पे अवेलेबल है लेकिन जब आप इस ऐप को डाउनलोड करेंगे तो आपको इस ऐप के टूल्स के बारे में पता चलेगा। इस ऐप में AI का फीचर है जो आपके फोटो को खुद ही स्मार्ट तरीके से काट देता है बिना आपके मेहनत किए।

और आपके फोटो को PNG format में बदल देता है जिससे आप कोई भी बैकग्राउंड अपने इमेज में लगा सकते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप id card वाला फोटो भी बना सकते हैं, फोटो काटने के बाद आप चाहे तो उसे किसी भी स्टाइल में बदल सकते हैं जैसे square, rectangle, triangle, circle etc.

App NameBackground Eraser
Rating4.7★
Size17MB
Download10M+

5. Photo Editor BG Eraser  MagicCut

ये भी फोटो को काटने वाला ऐप ही है लेकिन इस ऐप में फोटो काटने के अलावा भी कई बेहतरीन फीचर उपलब्ध है आप इस ऐप से अपने फोटो को 3D Cartoon में बदल सकते हैं, फोटो साफ कर सकते हैं, अपने फोटो से किसी भी चीज को हटा सकते हैं।

और फोटो को काटने के बाद आप चाहे तो उसे प्रो की तरह एडिट भी कर सकते हैं, फोटो पे कुछ भी लिख सकते हैं, यानी इस ऐप में आपको फोटो एडिट करने के लिए लगभग हर तरह के टूल्स दिए जाते हैं।

App NamePhoto Editor
Rating4.5★
Size97MB
Download10M+

6. Photoshop 

Photoshop पावरफुल फोटो एडिटर ऐप है, जहां आप ना केवल अपने फोटो को काट सकते हैं बल्कि आप अपने फोटो को अल्ट्रा लेवल का एडिटिंग भी कर सकते हैं। अगर आपको फोटो एडिटिंग नहीं आती तो भी आप High quality का इमेज बना सकते हैं। 

यहां आपको फिल्टर का huge library मिलता है तो आप अपने फोटो में इफेक्ट्स डाल सकते हैं। और आप text to image बनाने के लिए भी इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

इस ऐप से आप अपने फोटो से Noise को हटा कर और ज्यादा फोटो को साफ बना सकते हैं। और अगर आप अपने फोटो में से किसी भी चीज को हटाना चाहते हैं तो AI का इस्तेमाल कर सकते हैं।

App NamePhotoshop
Rating4.3★
Size78MB
Download100M+

7. Background remover – remove.bg

remove.bg एक आसान ऐप है जो आपकी फोटो को काटने में मदद करता है है। आपको बस अपनी फोटो डालनी होती है, फिर यह ऐप खुद ही बैकग्राउंड हटा देता है। आप चाहें तो इसे खाली छोड़ सकते हैं या फिर नया बैकग्राउंड डाल सकते हैं। यह ऐप बालों जैसे मुश्किल हिस्सों को भी सही से हटा देता है।

इसका इस्तेमाल आप मोबाइल पर भी आसानी से कर सकते हैं और तुरंत फोटो को नया बैकग्राउंड लगा कर डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप प्रोफेशनल और आम दोनों तरह की फोटोज़ के लिए काम आता है। remove.bg को दुनिया भर में लोग, खासकर डिज़ाइनर्स और फोटोग्राफर्स, इस्तेमाल करते हैं।

App Name Background remover
Rating4.0★
Size2.9MB
Download10M+

Conclusion 

तो आज अपने हमारे इस लेख के माध्यम से Photo Katne Wala Apps के बारे में जाना, दोस्तों आज कल हर ऐप में AI का फीचर मिल जाता है जो आपके केवल एक क्लिक से फोटो को कट कर देता है, उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने लिए Best Photo Katne Wala Apps का चयन कर लिए होंगे।

अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Hello दोस्तों! TechSeva पर आपका स्वागत है! इस वेबसाइट पर मैं आपको एंड्रॉइड ऐप्स के बारे में बताता हूँ। यहाँ आपको नए ऐप्स, उनके फीचर्स और आसान टिप्स मिलेंगे। जुड़े रहें और नई बातें सीखते रहें!

Leave a Comment