Cartoon बनाने वाला Apps 

बचपन में अपने कभी न कभी कार्टून जरूर देखे होंगे और अब आप भी सोच रहे होंगे कि क्या हमलोग भी कार्टून बना सकते हैं, तो इसका जवाब है हां, क्योंकि आज के इस डिजिटल जमाने में कार्टून बनाना बहुत आसान है इस पोस्ट में हम आपको Cartoon Banane Wala Apps के बारे ने बताएंगे।

कार्टून ना केवल बच्चे बल्कि बड़े भी देखना पसंद करते हैं, और अगर आप यूट्यूब पे कार्टून सर्च करते हैं तो अनगिनत कार्टून वाले चैनल आ जाते हैं और ये चैनल्स केवल कार्टून बना कर महीने के लाखों कमाते हैं।

यकीन मानिए कार्टून बनाना बहुत आसान है इस पोस्ट में मैं आपको जिन ऐप्स के बारे में बताऊंगा उन ऐप्स से आप बहुत आसानी से कार्टून बना पाएंगे।

read more:

Cartoon Banane Wala Apps

अगर आप प्ले स्टोर में कार्टन बनाने का ऐप्स देखते हैं तो आपको अनगिनत ऐप्स मिलते हैं लेकिन उनमें से कौन सा बेस्ट होगा ये ढूंढना मुश्किल हो जाता है तो इस पोस्ट में हम आपको बेस्ट कार्टून बनाने वाला ऐप्स के बारे में बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

1. TweenCraft

सबसे पहले आता है TweenCraft जिसका इस्तेमाल करके आप फोन में 2d कार्टून बना सकते हैं। इस ऐप में कार्टून बनाने के लिए हर टूल्स मिलते हैं जो आपके कार्टून बनाने की प्रक्रिया को आसान बनाते हैं।

इस ऐप में कार्टून बनाने के लिए आपको अलग अलग cartoon character और cartoon background दिए गए हैं और finger touch से आप character का movement सेट कर सकते हैं।

कार्टून में आवाज देने के लिए आप अपना डायलॉग रिकॉर्ड करके उसे कैरेक्टर वॉयस में यूज कर सकते हैं और रिकॉर्ड किए गए आवाज को कार्टून वाले आवाज में बदल सकते हैं।

इस ऐप से बनाए गए कार्टून को आप यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।

App NameTweenCraft
Rating4.1★
Size89MB
Download5M+

2.  Chroma Toons

जब बात हो कार्टून बनाने की और Chroma Toons का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता, इस ऐप से बनाए गए कार्टून यूट्यूब पे बहुत मिलते हैं, आपने कभी न कभी भूत वाला कहानी, चुडैल वाला, भेड़िया वाला ये सब कहानी इस ऐप से बनाना बहुत सिंपल है।

इस ऐप में multiple character दिए गए हैं जिनमें बच्चा, बूढ़ा, जवान, लड़की, पुलिस, भूत, चुडैल, जानवर हर तरह के character दिए गए हैं।

और बहुत सारे बैकग्राउंड भी है जिसे आप अपने कहानी के मुताबिक लगा सकते हैं, और अगर आप अपना खुदका character और background लगाना चाहते हैं तो उसे भी इंपोर्ट कर पाएंगे। और इस कार्टून में ऑडियो को इंपोर्ट भी कर सकते हैं।

इस ऐप में कैरेक्टर के हर मोमेंट को आप कंट्रोल कर पाएंगे जैसे कि हाथ हिलाना, सर ऊपर नीचे करना, और ये ऐप बिल्कुल फ्री हैं तो आप एक बार इस ऐप से कार्टून जरूर बनाए।

App NameChroma Toons
Rating3.9★
Size56MB
Download1M+

3. MJOC2

कॉमेडी कार्टून बनाने के लिए बहुत से लोग इस ऐप का उपयोग करते हैं, क्योंकि इस ऐप में बहुत से funny character है। और अच्छे बात तो ये है कि आप इससे 3D Cartoon बना सकते हैं।

यहां पहले से बने बनाए character मिल जायेंगे और अगर आपको वो अच्छा न लगे तो आप उसे कस्टमाइज भी कर सकते हैं जैसे कि Hair Style, Clothes, Shoes, Glasses, face, Voice, etc. 

इस ऐप में AI का फीचर भी है जहां आप अपने गैलरी से इमेज लेकर उसे कार्टून में बदल कर उसे अपने कार्टून में यूज कर सकते हैं और इस ऐप में खुद का character बनाने की भी सुविधा दी गई है जहां आप खुद का character तैयार कर सकते हैं।

और अपने character को मोमेंट देने के लिए आप finger touch का उपयोग कर सकते हैं। और कार्टून वीडियो बनाते वक्त आप उसे रिकॉर्ड भी कर पाएंगे।

App NameMJOC2
Rating3.9★
Size42MB
Download1M+

4. FlipaClip: Create 2D Animation 

2D में एनीमेशन बनाने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल किया जाता है और अगर आपको एनीमेशन बनाने नहीं आता तो यहां पर आप एनीमेशन बनाना सीख भी सकते हैं। क्योंकि इस ऐप में बहुत सारे पावरफुल टूल्स दिए गए हैं।

इस ऐप में पूरा कंट्रोल आपके हाथ में रहेगा यानी कि आप अपने मन मुताबिक कैसा भी एनीमेशन तैयार कर सकते हैं। एनीमेशन बनाने के लिए इसमें Brushes, Lasso, Fill, Eraser, Ruler shapes जैसे कई सारे अमेजिंग टूल्स मिलते हैं। इस ऐप में funny gifs तैयार कर सकते हैं।

एनिमेशन में आवाज देने के लिए आप खुद का वॉइस रिकॉर्ड करके यूज कर सकते हैं। ये ऐप Samsung S Pen और SonarPen भी सपोर्ट करता है। जिससे normal touch के साथ अच्छा एनीमेशन तैयार हो सके।

App NameFlipaClip
Rating4.5★
Size80MB
Download50M+

5. Doltoon 

कई सारे ऐप में कार्टून बनाते वक्त हमें अपने मुताबिक कैरेक्टर नहीं मिलते हैं तो इस ऐप से आप कार्टूनिक कैरेक्टर और अवतार तैयार कर पाएंगे। ड्राइंग करके भी कार्टून कैरेक्टर बना सकते हैं और hairstyle, eyebrow, nose, lips, सब को कस्टमाइज्ड भी कर पाएंगे।

इस ऐप की खास बात यह है कि इस ऐप में आप न केवल एनिमेटेड कैरेक्टर तैयार कर सकते हैं बल्कि आप अपने खुद के रियल फोटो को भी कार्टून में बदल सकते हैं।

यह प्ले स्टोर पर अवेलेबल है और अभी तक 10 लाख से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और इस ऐप को 4.5★ की rating दी गई है।

App NameDoltoon
Rating4.5★
Size29MB
Download1M+

6. Prisma 3D

Prisma 3D जो कि high level एनीमेशन के साथ Best Cartoon Banane Wala App है। इस ऐप से आप बिल्कुल रियल वर्ल्ड कार्टून वीडियो बना पाएंगे वो भी कार्टून मोशन के साथ। Editor लोग इस ऐप का यूस करते हैं क्योंकि इस ऐप से high ग्राफिक्स वाले कार्टून वीडियो बनाया जा सकते हैं।

अपना मन मुताबिक कैरेक्टर और बैकग्राउंड इंपोर्ट करने का फीचर दिया गया है आप पूरा ओपन map भी अपलोड कर सकते हैं वो भी 3D में, हर एक छोटी से छोटी चीजों को कस्टमाइज कर पाएंगे।

इस ऐप से आप free fire का मॉडल तैयार कर सकते हैं, यूट्यूब, टिकटिक, इंस्टाग्राम पे हज़ारों वीडियो बहरे पड़े हैं इस ऐप से बनाए हुए इस ऐप से आप शॉर्ट मूवीज भी बना सकते हैं।

अगर मैं आप शॉर्ट में बताऊं तो ये एक पावरफुल कार्टून बनाने वाला ऐप है जोकि बेस्ट फीचर के साथ आपको high ग्राफिक्स के कार्टून बनाने का सुविधा देता है।

App NamePrisma 3D 
Rating3.8★
Size78MB
Download5M+

Conclusion

तो दोस्तों, आज के इस बेहतरीन पोस्ट में हमने आपको Cartoon Banane Wala Apps के बारे में बताया, आप हमारे द्वारा बताए गए इन ऐप्स की मदद से कार्टून वीडियो तैयार कर सकते हैं।

अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और ऐसे ही ऐप्स के बारे में जानने के लिए हमारे इस techseva.in को विजिट करे।

Hello दोस्तों! TechSeva पर आपका स्वागत है! इस वेबसाइट पर मैं आपको एंड्रॉइड ऐप्स के बारे में बताता हूँ। यहाँ आपको नए ऐप्स, उनके फीचर्स और आसान टिप्स मिलेंगे। जुड़े रहें और नई बातें सीखते रहें!

Leave a Comment